यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवरात्रि में बिलासपुर जोन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Navaratra Special Train: नवरात्रि पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. बिलासपुर जोन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को फायदा मिलेगा.
Navaratri Special Train

Train(File image)

Navaratri Special Train: नवरात्रि पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. बिलासपुर जोन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के यात्रियों को फायदा मिलेगा. रेल प्रशासन सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और शालीमार के बीच पांच फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

नवरात्रि में बिलासपुर जोन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

नवरात्रि और दशहरा को देखते हुए यात्रियों ने अभी से कंफर्म टिकट लेना शुरू कर दिया है. इस दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है. साथ ही कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी हो रही है. स्थिति यह है कि नवरात्रि पर पहले से वेटिंग टिकट मिल रहा है. वेटिंग लिस्ट 250 से 300 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाली रूट पर है. यही वजह है कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

ऐसा होगा ट्रेनों का शेड्यूल

रेल प्रशासन ने बताया कि ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी.

ज़रूर पढ़ें