Naxal Encounter: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर
File Image
Naxal Encounter: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के खिलाफ STF ने अबूझमाड़ में संयुक्त ऑपरेशन लगाया है. जहां सुबह से डीआरजी संयुक्त बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी. अब तक एक हथियार धारी माओवादी का शव बरामद हुआ है.
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर
बस्तर में दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ के थुलथुली, गाबाड़ी, अदबेड़ा और नेदुर जैसे दर्जनों गांव के आस पास के जंगल को फोर्स ने घेरा है. सुरक्षाबल के जवान दो दिन पहले निकले थे.
सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस अभी भी जंगल में है और लगातार सर्च कर रही है. इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
इस इलाके में मिली थी बड़ी सफलता
बता दें कि यही वो इलाका है, जहां फ़ोर्स ने skzc मेंबर नीति सहित 38 को मारा था. बताया जा रहा है कि ये वही इलाका है जहां फ़ोर्स ने एक साथ 38 माओवादियों को मरा था. इस मुठभेड़ में कम्पनी नंबर 6 को नेस्तनाबूत कर दिया था. इसी मुठभेड़ में skzc मेंबर नीति को मारा गया था. नीति माड़ इलाके की रीढ़ मानी जाती थी. अक्टूबर 2024 में फोर्स को ये बड़ी सफलता मिली थी.