मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 11 क्लेमोर माइन का डंप किया बरामद

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीच मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा जिले को नक्सलमुक्त करने के उद्देश्य से निरंतर और प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है.
Rajnandgaon

नक्सलियों का डंप बरामद

Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीच मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा जिले को नक्सलमुक्त करने के उद्देश्य से निरंतर और प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, जिसमें नक्सलियों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का डंप किया बरामद

थाना मोहला क्षेत्रांतर्गत स्थित परवींडीह की पहाड़ी, जो कि घने जंगलों एवं दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों से युक्त है, पूर्व में नक्सलियों की गतिविधियों का प्रमुख गढ़ रही है. इसी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से क्लेमोर माइन (पाइप बम) तैयार करने हेतु विस्फोटक सामग्री का डंप छिपाकर रखा गया था.

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

आज डीआरजी टीम जिला पुलिस मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं आईटीबीपी 40 वीं वाहिनी के जवानों द्वारा परवीडीह पहाड़ी क्षेत्र में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा सतर्कता एवं सूझ-बूझ के साथ कार्यवाही करते हुए नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया कुल 11 नग क्लेमोर माइन (पाइप बम) निर्माण में प्रयुक्त विस्फोटक डम्प बरामद किया गया। समय रहते इस डम्प की बरामदगी से नक्सलियों की किसी भी साजिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें