बिलासपुर-पेंड्रा रोड के केंदा घाटी में कंक्रीट वॉल से टकराई यात्री बस, 1 की मौत, 5 घायल
CG News: मंगलवार शाम बिलासपुर-पेंड्रा रोड के केंदा घाटी में एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई. पास स्थित पेड़ के सहारे बस टिक गई, वरना पेड़ के बगल में करीब 40 फीट गहरी खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था.
बिलासपुर-पेंड्रा रोड के केंदा घाटी
CG News: मंगलवार शाम बिलासपुर-पेंड्रा रोड के केंदा घाटी में एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई. पास स्थित पेड़ के सहारे बस टिक गई, वरना पेड़ के बगल में करीब 40 फीट गहरी खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था.
हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना कोटा थाना क्षेत्र के केंदा चौकी इलाके में हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
खबर अपडेट जारी है….