CG News: अपहरण, रेप और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को सफलता, आरोपी तांत्रिक हेमंत अग्रवाल गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
CG News: दुर्ग जिले के सनसनीखेज अपहरण, दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में जामुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तांत्रिक हेमंत अग्रवाल को पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम बदलकर वहां लुक-छिपकर रह रहा था. सूचना मिलते ही जामुल पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ा, उसके बाद आरोपी का जुलूस निकाला गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
19 नवंबर 2025 को दर्ज हुआ था मामला
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है. जामुल निवासी एक महिला ने 19 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 22 वर्षीय बेटी की पहचान रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल से हुई थी. आरोपी ने शादी का झूठा भरोसा देकर युवती को अपने साथ पत्नी की तरह रखा और लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया. जब युवती उसके साथ रहने से मना करने लगी तो आरोपी ने जबरन उसे घर से उठा लिया. आरोपी युवती को किडनैप कर पहले कोंडागांव और दंतेवाड़ा घुमाता रहा, फिर उसे रायपुर ले गया.
पकड़े जाने के बाद हो गया था फरार
किडनैपिंग के बाद पुलिस दोनों को ढूंढ लाई थी, लेकिन भिलाई-3 थाने से मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. इसके बाद वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और छत्तीसगढ़ के बाहर भी कई राज्यों में भटका. हाल ही में जामुल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बलौदाबाजार के गीतपुरी इलाके में नाम बदलकर रह रहा है. थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य अपराधों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढे़ं: CG News: रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रिजल्ट घोषित, मोहन तिवारी बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर दिलीप साहू की जीत