30 लाख की नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर अब IAS बनी पूर्वा, जानिए कैसे तीसरे अटेम्प्ट में मिली सफलता
पूर्वा अग्रवाल
UPSC 2024 Result: UPSC ने 22 अप्रैल को सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी परचम लहराया है. इसमें बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC में 65वीं रैंक हासिल की है. इसके पहले 2023 में पूर्वा IPS बनी थी. उन्होंने इसकी तैयारी के लिए 30 लाख की नौकरी भी छोड़ दी थी.
30 लाख की नौकरी छोड़ की UPSC की तैयारी
बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के दौरान सिंगापुर में इंटर्नशिप की. इस दौरान उन्होंने वहां बतौर इकोनॉमिक्स एनालिस्ट काम किया. इस दौरान उन्हें 30 लाख रुपए का सालाना पैकेज वाली नौकरी ऑफर हुई. पूर्व ने बताया कि उस दौरान उनके पास पैसों की कोई चाहत नहीं थी. उनके लिए जॉब से संतुष्टि बहुत जरूरी थी. उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी ताकि लोगों की जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकें. और अब उन्हें सफलता मिली है.
2023 में IPS बनी थी पूर्वा
इसके पहले भी पूर्वा अग्रवाल UPSC रिजल्ट 2023 में भी IPS चयनित हुई थी. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला, तब उन्हें 189वीं रैंक मिली थी. पूर्वा ने 2023 का रिजल्ट आने पर कहा था कि अपनी बहन और कई सीनियर्स को यूपीएससी की तैयारी करते देख उन्हें यह प्रेरणा मिली.
खबर में अपडेट जारी है…