Trains Canceled: रेल यात्री ध्यान दें…. बिलासपुर-रायपुर मेमू समेत 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Trains Canceled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. बिलासपुर-रायपुर मेमू समेत 10 से ज्यादा ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं. देखें लिस्ट-
Train

फाइल इमेज

Trains Canceled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. 6 से 8 दिसंबर तक रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली 10 से ट्रेनें रद्द रहने वाली हैं. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में निपनिया-भाटापारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस कारण 6 से 8 दिसंबर 2025 तक कई पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. इनमें बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर और गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर सहित कई ट्रेनें शामिल हैं.

10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 से 8 दिसंबर तक हजारों यात्रियों को परेशानी होने वाली है. बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर के अलावा गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर, इतवारी एक्सप्रेस समेत कई मुसाफिर ट्रेन रद्द रहेंगी.

ज़रूर पढ़ें