रायपुर में 10 हजार लोगों से छिन जाएगा उनका गार्डन, जानिए क्या है मामला
रायपुर मरीन ड्राइव
Raipur: रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास स्थित 10 हजार आम लोगों का गार्डन अब उनसे छिनता जा रहा है. जिस गार्डन में सुबह उठकर खुली सांस लेते थे. अब उनको अपने गार्डन में जाने के लिए शुल्क देना पड़ रहा है. अब न केवल शुल्क देना पड़ रहा बल्कि कॉलोनी के लोग भी घर खाली करके दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं.
मरीन ड्राइव तेलीबांधा के पास स्थित गार्डन में जल विहार कॉलोनी, आनंद नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, कटोरा तालाब समेत आसपास के 10 हजार से ज्यादा लोग रोजाना आना-जाना करते थे. इतना ही नहीं, मरीन ड्राइव घूमने आने वाले लोग भी इस गार्डन में जाते थे. अब इस पूरे गार्डन को एमएस ईसीएचटी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को दे दिया गया है.
अहमदाबाद की कंपनी अब इस गार्डन में एडवेंचर पार्क बना रही है. कंपनी वाले इस गार्डन को मीना बाजार में तब्दील कर रहे हैं.
गार्डन में लगे एक हजार से ज्यादा पेड़-पौधों को उखाड़ कर अभी वहां रोप कोर्स, जिप लाइन टू वे, जंगल राइड, मिक्सर, पेंडूलम, ह्यूमन गायरो, 360 साइकल, टैंपो लाइन, फ्लाइंग कार, बाउंसी, फ्लाइंग कॉप्टर, मैरी गो राउंड, जिराफ, सन एण्ड मून जैसी एंटरटेनमेंट मशीनें लगाई जा रही है.. लेकिन सबसे बड़ी बात अब इस गार्डन में आने वाले हर आदमी से कंपनी शुल्क वसूल करेगी. जिसका विरोध में लोगों ने अपने घरों पर बोर्ड लगाकर अनोखा विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर… रायगढ़ में घरों में भरा पानी,कहीं बढ़ी लोगों की मुसीबत तो कहीं हो रही गड्ढों की पूजा
एडवेंचर पार्क पूरी तरह से शुरू होने के बाद टिकट के दाम तय किए जाएंगे. लेकिन माना जा रहा है कि हर टिकट 100 से 500 रुपए तक की होगी. यानी जिस गार्डन में लोग बिना किसी शुल्क के आनंद लेते थे अब वहां जाने के लिए भी पैसे लगेंगे. कंपनी का निगम के साथ 12 साल का एग्रीमेंट है. अनुबंध हुए चार साल हो गए हैं. कंपनी ने पहले रेस्टोरेंट-होटल खोला और एंडवेंचर जोन बना रहे हैं.