डोंगरगढ़ वाले फर्जी बाबा के मामले में CA से पूछताछ करेगी राजनांदगांव पुलिस, मोबाइल से खुलेंगे कई राज

CG News: राजनांदगांव जिले की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में एक फर्जी बाबा गिरफ्तार हुआ है. जहां के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास बाबा एक आश्रम की आड़ में गंदा काम कर रहा था. बाबा की पहचान कांती अग्रवाल उर्फ तरुण अग्रवाल के रूप में हुई है, जो गोवा में विदेशियों को योगा की ट्रेनिंग देता था.
tarun agrawal

डोंगरगढ़ का बाबा तरुण

CG News: राजनांदगांव जिले की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में एक फर्जी बाबा गिरफ्तार हुआ है. जहां के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास बाबा एक आश्रम की आड़ में गंदा काम कर रहा था. बाबा की पहचान कांती अग्रवाल उर्फ तरुण अग्रवाल के रूप में हुई है, जो गोवा में विदेशियों को योगा की ट्रेनिंग देता था. वहीं इस मामले में अब राजनांदगांव पुलिस गोवा और डोंगरगढ़ के CA को तलब किया है.

CA से पूछताछ करेगी राजनांदगांव पुलिस

डोंगरगढ़ के ढोंगी बाबा क्रन्ति मामले रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच राजनादगांव पुलिस ने गोवा और डोंगरगढ़ के CA को पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं फर्जी बाबा के मोबाइल की भी जांच की जा रही है. जिससे कई राज खुलेंगे.

गोवा वाला आश्रम बंद हुआ तो डोंगरगढ़ पहुंचा फर्जी बाबा

बता दें कि फर्जी योगी तरुण का गोवा आश्रम भी विवादों में आने के बाद बंद हो गया. वह लीज पर जिस रिसार्ट में क्रांति योगा आश्रम चला रहा था. उसमें दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच तालाबंदी हो गई. इसके बाद वह प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुआ. यहां से वह बनारस गया और कुछ दिन वहीं रहा. फिर अप्रैल में उसके डोंगरगढ़ आने की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में कवासी लखमा के खिलाफ 1100 पन्नों की चार्जशीट: कांग्रेस नेता को मिले थे 64 करोड़, OCD ने कबूली कमीशन की बात

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में था फर्जी बाबा

फर्जी बाबा को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं, अब इसी बीच जानकारी सामने आई कि तरुण अग्रवाल राजनांदगांव जिले के खुज्जी या खैरागढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लगा था. डोंगरगढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण उसकी नजरें डोंगरगढ़ विधानसभा के आसपास के विधानसभा क्षेत्र में थी.

विदेशी फंडिंग की जांच में जुटी पुलिस

डोंगरगढ़ में 20 एकड़ की जमीन पर आयुर्वेदिक उपचार केंद्र खोलने का दावा करने वाले योगी तरुण के विदेशी कनेक्‍शन और उसके एनजीओ की जांच पड़ताल भी शुरु हो गई है. पुलिस को उसका आइफोन भी मिला है, लेकिन इसके लॉक होने के चलते छानबीन शुरु नहीं हो पाई है. हालांकि, पुलिस ने तरुण के काल डिटेल्‍स हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उसके एनजीओ और बैंक खातों की जानकारी भी पुलिस ने जुटा ली है. तरुण के पासपोर्ट की जानकारी भी सामने आई है जिसमें उसके कई देशों की यात्रा के साक्ष्‍य मिले हैं.

ज़रूर पढ़ें