Chhattisgarh: 32 लाख लोगों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन! 31 अक्टूबर से पहले सब कुछ छोड़ कर लें ये काम

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर 31 अक्टूबर पहले E-KYC नहीं कराया तो नवंबर से मुफ्त में चावल, नमक और शक्कर नहीं मिलेगा.
ration_card

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 32 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है. नवंबर महीने से उन्हें PDS योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाला राशन मिलना बंद हो सकता है. दरअसल, इन सभी 32 लाख हितग्राहियों के राशन कार्ड का अब तक E-KYC नहीं हो पाया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह इनमें से ज्यादातर कार्ड फर्जी हो सकते हैं. इस आधार पर खाद्य विभाग ने ऐसे हितग्राहियों को नवंबर से राशन नहीं देने की बात कही है.

नवंबर से नहीं मिलेगा राशन?

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राशन कार्ड धारकों से E-KYC कराने के लिए कहा जा रहा है. खाद्य विभाग ने फर्जी हितग्राहियों को हटाने के लिए E-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद अब तक प्रदेश के 32 लाख हितग्राहियों ने E-KYC नहीं कराया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर राशन कार्ड फर्जी हो सकते हैं. ऐसे फर्जी हितग्राहियों पर नकेल कसने के लिए 31 अक्टूबर से पहले जो लोग E-KYC नहीं कराएंगे उन्हें नवंबर से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा.

बेहद आसान है E-KYC की प्रक्रिया

बता दें कि E-KYC कराना कोई मुश्किल प्रक्रिया नहीं है. अगर एक राशन कार्ड में चार सदस्य हैं और उन्हें अपने कार्ड का E-KYC कराना है तो सभी सदस्यों को अपना आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र की राशन दुकान में जाना होगा. वहां आधार कार्ड की प्रारंभिक जांच के साथ उनके बायोमेट्रिक की जांच की जाएगी. जैसे ही बायोमेट्रिक के दौरान मिलान हो जाएगा, वैसे ही E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: आज से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई और आखिरी तारीख

32 लाख हितग्राहियों को नहीं मिलेगा राशन!

खाद्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक प्रदेश में 32 लाख राशन कार्ड धारकों ने E-KYC नहीं कराई है. आशंका है कि इनमें ज्यादातर हितग्राही फर्जी हैं. अगर वह हितग्राही सही हैं तो फिर अब तक E-KYC क्यों नहीं कराया है. यही वजह है कि विभाग ने नवंबर से बिना E-KYC वाले राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं देने का फैसला लिया है.

ज़रूर पढ़ें