Chhattisgarh के इस जिले में शीतलहर के चलते बदला स्कूलों का समय, जानें कब से लगेंगी क्लासें

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं तापमान में गिरावट का सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा था. इसी स्थिति को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.
Chhattisgarh news

दुर्ग में बदला स्कूल का समय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं तापमान में गिरावट का सीधा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा था. इसी स्थिति को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.

दुर्ग में बदला स्कूलों का समय

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने समय बदलने का आदेश जारी किया है. यह आदेश 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यह कदम स्कूल जाने वाले बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए उठाया गया है.

जानें कब से लगेंगी क्लासें

परिवर्तित समय सारणी के अनुसार, दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वान्ह 08.00 बजे से पूर्वान्ह 11.45 बजे तक, और शनिवार को अपरान्ह 12.15 बजे से सायं 04.15 बजे तक चलेगी। और हाई/उ.मा.वि. की द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार तक अपरान्ह 12.00 बजे से सायं 04.45 बजे तक, और शनिवार को पूर्वान्ह 08.00 बजे से पूर्वान्ह 12.00 बजे तक संचालित होगी.

ये भी पढ़ें- CG News: आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, CM साय भी रहेंगे मौजूद

वहीं, एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वान्ह 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक और शनिवार को पूर्वान्ह 08.00 बजे से पूर्वान्ह 12.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ज़रूर पढ़ें