CG News: दुर्ग किसान मेला समापन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए शामिल, ई-रिक्शे से किया मेले का निरीक्षण
शिवराज सिंह चौहान हुए किसान मेले में शामिल
CG News: दुर्ग में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संघ द्वारा आयोजित इस मेले में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए किसानों को संबोधित किया. मेले का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से जोड़कर खेती को अधिक लाभकारी बनाना है.
शिवराज सिंह ने ई-रिक्शे से किया मेले का निरीक्षण
किसान मेले में पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रगतिशील किसान संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मंत्री ने ई-रिक्शा में बैठकर मेले में लगाए गए 108 स्टॉल्स का निरीक्षण किया और किसानों से सीधे संवाद किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बताया मेहनती
केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान मेहनती हैं और आने वाले समय में उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से खेती को और अधिक लाभकारी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की सब्जियां और फल दूसरे राज्यों तक पहुंच रहे हैं, जो यहां के किसानों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी किसान हैं और खेती की चुनौतियों को भली-भांति समझते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि चावल उत्पादन में भारत अब नंबर-वन बन चुका है और चीन पीछे रह गया है.
छत्तीसगढ़ धान का कटोरा – शिवराज सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और धान यहां की पहचान भी है, लेकिन किसानों की आय बढ़ाने के लिए धान के साथ-साथ फल, फूल और सब्जियों जैसी वैकल्पिक फसलों की ओर बढ़ना जरूरी है. उन्होंने खपरी और गिरहोला के किसानों की सराहना करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में वैकल्पिक खेती की अच्छी पहल देखने को मिली है.
कार्यक्रम से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री ने ग्राम गिरहोला, दुर्ग में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव भी मौजूद रहे. मंत्री ने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.