Durg News: सुपेला का संडे मार्केट दूसरी जगह हो सकता है शिफ्ट, भिलाई नगर निगम ने शुरू की तैयारी

Durg News: बता दें की संडे मार्केट लगने से यहां के हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि कई बार एंबुलेंस तक को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है.
supela sunday market

सुपेला का संडे मार्केट दूसरी जगह होगा शिफ्ट

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के सुपेला क्षेत्र में लगने वाला संडे मार्केट जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट हो सकता है. भिलाई नगर निगम ने इसे हटाने की तैयारी पूरी कर ली है और इसके लिए वैकल्पिक स्थल की तलाश भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, हर रविवार लगने वाले इस बाजार की वजह से सुपेला से गधा चौक तक भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. कपड़े, जूते-चप्पल और घरेलू सामान की सैकड़ों दुकानें सड़क के दोनों ओर सज जाती हैं, जिससे पूरी सड़क बाजार में तब्दील हो जाती है.

बाजार लगने से यातायात होता है ठप

बता दें की संडे मार्केट लगने से यहां के हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि कई बार एंबुलेंस तक को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. इसे लेकर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अब तक 5 से अधिक बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
शनिवार रात पुलिस प्रशासन ने सुपेला से गधा चौक तक फ्लैग मार्च निकाला.

इस दौरान व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी दुकानदार सड़क पर व्यापार न करे. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही और नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.

ये भी पढ़ें-Surguja News: पढ़ाई के लिए सालाना 12 लाख खर्च, खपरैल मकान के आंगन में चल रहा स्कूल, लोगों ने बच्चों को भेजना किया बंद

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि सुपेला से गधा चौक तक सड़क पर लगने वाले बाजार को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. सड़क पर दुकानें लगने से दुर्घटना, ट्रैफिक जाम और यातायात बाधित होने की समस्या लगातार सामने आ रही थी. इसी को लेकर व्यापारियों की बैठक भी ली गई, जिसमें उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि केवल निर्धारित और मार्किंग किए गए दायरे के भीतर ही दुकानें लगाई जाएं. सड़क पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार संडे मार्केट वास्तव में शिफ्ट हो पाएगा.

इससे पहले भी कई बार प्रशासन ने शिफ्टिंग के दावे किए, लेकिन अमल नहीं हो सका. इस बार निगम और प्रशासन अपने दावे को जमीन पर उतारेंगे, ताकि सुपेला क्षेत्र को जाम से निजात मिल सके.

ज़रूर पढ़ें