दशहरे पर रावण दहन के अनोखे नजारे, भोपाल में रावण खुद जला, इंदौर में एंबुलेंस के ऊपर रखा, रायपुर में 101 फीट के रावण का दहन

Dussehra 2025: इंदौर में दशहरे पर एक अनोखा नजारा दिखा. अन्नपूर्णा रोड स्थित मैदान पर रावण की प्रतिमा को एंबुलेंस में सायरन बजाते हुए ले जाया गया.
Dussehra 2025

मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रावण दहन

Dussehra 2025: विजयादशमी के मौके पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रावण दहन के कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए गए. रावण दहन के कार्यक्रमों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. कहीं चमत्कार हुआ तो कहीं अनोखे और चौंकाने वाले नजारे देखने को मिले.

भोपाल में खुद जल उठा रावण

राजधानी भोपाल के आनंद नगर दशहरा मैदान में रावण दहन से पहले ही चमत्कारिक दृश्य सामने आया. राम आरती खत्म होते ही रावण का पुतला अपने आप जल उठा और भस्म हो गया. हैरानी की बात यह रही कि रावण के साथ खड़े कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जस के तस खड़े रह गए. पुतले में आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका.

वहीं, अशोका गार्डन इलाके में रावण के साथ लव जिहाद, ड्रग्स तस्करी और जमीन माफियाओं के सरगना का प्रतीकात्मक पुतला भी जलाया गया. इसी तरह विट्ठल मार्केट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री विश्वास सारंग और सांसद आलोक शर्मा शामिल हुए. यहां 53 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. रावण दहन के हुई आतिशबाजी को लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया.

इंदौर में एंबुलेंस से ले जाया गया रावण

इंदौर में दशहरे पर एक अनोखा नजारा दिखा. अन्नपूर्णा रोड स्थित मैदान पर रावण की प्रतिमा को एंबुलेंस में सायरन बजाते हुए ले जाया गया. एंबुलेंस में बैठे व्यक्ति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “रावण ज्यादा बीमार हो गया है, इसे सीधे दहन के लिए ले जा रहे हैं.” यह दृश्य देख लोगों की भीड़ जुट गई और सभी ने इसे कैमरे में कैद कर लिया.

रायपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा रावण दहन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में प्रदेश का सबसे बड़ा रावण दहन किया गया. यहां 101 फीट के रावण के साथ 81-81 फीट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ साथ ही बंगलुरू और कोलकाता से आए कलाकारों ने आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रामेन डेका समेत कई नेता मौजूद रहे.

विजयादशमी के मौके पर सीएम साय ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा – ”दशहरा असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. हमें अपने अंदर बैठे काम, क्रोध और लोभ रूपी रावण का भी नाश करना चाहिए.”

ये भी पढे़ं- Dussehra 2025: इंदौर में 111 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, 250 फीट लंबी लंका भी होगी राख

अंबिकापुर में बारिश ने डाला खलल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रावण दहन के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से रावण का पुतला ठीक से जल नहीं सका और आयोजकों को मशक्कत करनी पड़ी. मैदान में मौजूद लोग कुर्सियां सिर पर रखकर बारिश से बचते दिखे. वहीं मौसम विभाग पहले ही अलर्ट जारी कर चुका था कि दशहरे पर बारिश हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें