CG News: क्रिसमस को लेकर VHP और बजरंग दल की चेतावनी, बोले- स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉस बनाया तो होगी कार्रवाई

CG News: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है. अगर स्कूलों में बच्चो को सांता क्लॉस बनाने की कोई भी शिकायत हमें मिलती है, तो ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी.
Chhattisgarh

बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा

CG News: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है. बजरंग दल के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार वर्मा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि भारत देवभूमि है, हिंदुओं का स्थान है. साधुओं की भूमि में सांता क्लॉस का कोई काम नहीं है. अगर स्कूलों में बच्चो को सांता क्लॉस बनाने की कोई भी शिकायत हमें मिलती है, तो ऐसे स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद तोड़-फोड़ कर कार्रवाई करेगा.

पुरंदर मिश्रा बोले- त्योहारों के समय शांति और सौहार्द बनाए रखें

वहीं बजरंग दल द्वारा संता क्लॉज को लेकर दी गई चेतावनी पर और कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हर समय लोगों को उकसाने का काम करती है. भारत सर्वधर्म समभाव वाला देश है. सभी संगठनों से अपील है ऐसा कोई काम न करें जिससे मनमुटाव बढ़े…त्योहारों के समय शांति और सौहार्द बनाए रखें. किसी की भावना आहत करने का इरादा नहीं होना चाहिए प्रशासन सजग है, भ्रम फैलाकर लड़ाई कराने की कोशिशें हो रही हैं. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं.

ज़रूर पढ़ें