“घर के अंदर ही रहें…”, किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय छात्रों को किया अलर्ट

मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब ‘शांत’ है. हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है.
Kyrgyzstan

मारपीट की तस्वीर

Kyrgyzstan: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में बवाल हो रहा है. यहां स्थानीय लोगों की कुछ विदेशियों से झड़प हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते शहर में दंगा भड़क उठा. इस झड़प को देखते हुए भारत ने वहां रह रहे सभी भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है. किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है. हालांकि अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं.

भारतीय छात्रों के संपर्क में दूतावास

मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब ‘शांत’ है. हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Swati Maliwal से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने तेज की जांच, पेन ड्राइव में लिया CCTV फीड

वीडियो सामने आने के बाद भड़की हिंसा!

किर्गिस्तान में पाकिस्तान दूतावास के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, 13 मई को स्थानीय छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई के वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद हिंसा भड़क उठी. अब तक, बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों और पाकिस्तानियों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है. हॉस्टल में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं.” इसमें यह भी कहा गया है कि “पाकिस्तान के कई छात्रों को हल्की चोट लगने” की खबरें आई हैं, और बाद में पुष्टि की गई कि हिंसा में किसी भी पाकिस्तानी छात्र की मौत नहीं हुई है.

ज़रूर पढ़ें