हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल पर किया हमला, मोशाव बेत हिलेल में दागे दर्जनों रॉकेट, रेड अलर्ट जारी

इससे पहले शुक्रवार को ही अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा और इजरायल की रक्षा के लिए मध्य पूर्व में अतिरिक्त युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों की तैनाती शुरू कर दी है.
Iran Israel War

Iran Israel War

Iran Israel War: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल पर अटैक कर दिया है. खबर के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इसके बाद अब एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. इजरायल ने भी इस हमले के बाद देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार को तड़के लेबनान की ओर से इजरायल के कई इलाकों में दर्जनों मिसाइलें दागी गईं. हालांकि, इजरायल ने सभी मिसाइलों और रॉकेटों को आयरन डोम सिस्टम के जरिए हवा में ही नष्ट कर दिया है.

मिडिल ईस्ट में लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ा रहा अमेरिका

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा और इजरायल की रक्षा के लिए मध्य पूर्व में अतिरिक्त युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों की तैनाती शुरू कर दी है. अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा-सक्षम क्रूजर और विध्वंसक भी व्यवस्थित किए जा रहे हैं. खबर ये भी है कि अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपनी सेना की मौजूदगी और बढ़ाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: इजरायल पर हमले की तैयारी में ईरान!अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में बढ़ाई सैन्य ताकत

हमले में इजरायल को हुआ नुकसान: हिजबुल्लाह

वहीं हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि रॉकेट हमलों में इजरायल के मोशाव बेत हिलेल में कई नागरिक घायल हुए. कहा ये भी जा रहा है कि इजरायल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है.  एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, तीन अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि ईरान सोमवार को ही इजरायल पर हमला कर देगा. इस बीच इजरायल ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि हिज़्बुल्लाह के ज्यादातर रॉकेट को डोम सिस्टम रोक दिया है. इजरायल के सहयोगी अमेरिका ने कहा कि वह बढ़ते तनाव के बीच अपने कर्मियों की सुरक्षा और यहूदी राष्ट्र की रक्षा के लिए मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है. कहा जा रहा है कि अमेरिका अब अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा-सक्षम क्रूजर और विध्वंसक और क्षेत्र में एक नया लड़ाकू स्क्वाड्रन तैनात करेगा. बता दें कि पिछले दिनों इजरायल ने ईरान में घुसकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद ईरान ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी थी.

ज़रूर पढ़ें