अदालत ने शराब घोटाला मामले में फंसे केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब उन्हें 20 मई तक न्यायिक हिरासत में ही रहना पड़ेगा.
तीसरे चरण के चुनाव के तहत मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है.
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक मैनपुरी के रोड शो में बुलडोजरों के जरिये बीजेपी ने ये मैसेज दिया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह अपराधियों और माफियाओं का सफाया हुआ है. उसी तरह मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के अभेद किले को भी ध्वस्त करके कमल खिलेगा.
बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. सूचना मिलते ही तहसीलदार पहुंच गए. वह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं.
हरदीप सिंह के पिता गुरनाम सिंह और उनके भाई मल्कियत सिंह 2006 और 2011 में चंडीगढ़ में पार्षद थे. हालांकि, अपने कार्यकाल के दौरान उन दोनों का निधन हो गया. 2015 में अपने भाई की मृत्यु के बाद, हरदीप ने उनकी काउंसिल सीट संभाली.
तीसरे चरण में बीजेपी ने 82 उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें से 16 के पास 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. पार्टी के 52 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है.
उन्होंने कहा, "हम जिसे चाहेंगे जौनपुर का अगला सांसद वही होगा. हमारी और मायावती जी की बात 2013 के बाद कभी नहीं हुई. यदि मैं स्वयं का नामांकन किया होता तो मैं निर्दलीय भी नामांकन करता लेकिन बहुजन समाज पार्टी ऐसा करेगी हमको इसकी आशा नहीं थी.
सीएम योगी ने कहा, "देश की जनता कांग्रेस के छद्म स्वरूप से भली-भांति परिचित है. जनता जानती है कि ये (कांग्रेस) अब जो भी दिखावा कर रहे हैं, वह हकीकत पर आधारित नहीं है."
गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में सक्सेना ने यह भी कहा कि चूंकि आरोप सीएम के खिलाफ हैं और भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से एक राजनीतिक दल को लाखों डॉलर की कथित फंडिंग से संबंधित हैं. इसलिए इसकी जांच जरूरी है.
नरेश उत्तम फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है. गौरतलब है कि पटेल अखिलेश यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं.