विधायक की बहू कविता लारिया ने बताया कि रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज किया और पेट्रोल पंप जलाने की धमकी दी.
कांग्रेस के आरोपों का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में एक भी पट्टे नहीं दिए. हमारी सरकार ने आदिवासियों को पट्टे दिए हैं. सरकार ने निर्देश दिए हैं कि बारिश में किसी भी आदिवासी भाई का मकान आवास नहीं उजाड़ा जाएगा.'
धर्मांतरण और फंडिंग के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के विदेश भागने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस ने अनवर कादरी को लुकआउट नोटिस जारी किया है. अनवर कादरी को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है.
विक्रांत भूरिया ने कहा, 'सरकार आदिवासी और कुपोषित बच्चों के साथ भेदभाव कर रही है. मंत्रियों के एक दिन के नाश्ते पर 19 हजार रुपये का ड्राइ फ्रूट मंगवाया जाता है. लेकिन कुपोषित बच्चों के लिए सरकार सिर्फ 8 रुपये दे रही है.'
इसके पहले वेदवती दरियों जुलाई 2024 में 50 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी गई थी. जिसके बाद महिला थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया था.
वहीं भाजपा के तंज पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'अपराध की सजा देने का अधिकार कोर्ट को है. लेकिन ED जांच के नाम पर ही सजा दे रही है. जिस तरह से लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है. इसस हर आदमी सशंकित है.'
CM साय ने कहा, ये आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को दिखाता है. इसमें श्रद्धालु सुदूर से इलाकों से पैदल चलकर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुआ हूं.'
भावना बोहरा ने हिदायत देते हुए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
भाजपा नेता ने कान खींचने वाले को अपने पिछले जन्म का गुरु बताया है. उन्होंने कहा कि बार-बार कान खींचने का मतलब है कि ये मेरे पिछले जन्म में जरूर गुरु रहे होंगे.
वैभव यादव ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी ये भावुक समय था. लेकिन उससे भी ज्यादा हर्ष और गौरव की बात है कि CM अपना कीमती समय निकालकर यहां आए और प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.'