पटना शेल्टर होम में 3 बच्चियों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती, अपर सचिव बोलीं- बड़ी लापरवाही, होगी कड़ी कार्रवाई

Patna Shelter Home: आसरा गृह के सभी 19 कर्मचारियों को हटाया जाएगा, अब उनकी जगह नए पदाशिकारी और कर्मचारी की पोस्टिंग की जाएगी. विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने इस बात की जानकारी दी है. इसमें प्रभारी सुपरिटेंडेंट कुमारी अंशु, काउंसलर, एएनएम और हेल्पर सहित 19 लोग शामिल हैं.
Patna Shelter Home

पटना के शेल्टर होम में खाना खाने के बाद लड़कियां बीमार पड़ गई.

Patna Shelter Home: पटना के एक शेल्टर होम में खाना खाने के बाद लड़कियां बीमार पड़ गई थी. बीमार लड़कियों को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. जिसमें से अब तक 3 लड़कियों की जान जा चुकी है. पटना के पूर्वी पटेल नगर के आसरा गृह शेल्टर होम की 3 लड़कियों की मौत हो गई है. लड़कियों की मौत पर कड़ा कदम उठाते हुए समाज कल्याण विभाग ने शेल्टर होम पदाधिकारी सहित कर्मचारियों हो हटाने का फैसला लिया है.

आसरा गृह के सभी 19 कर्मचारियों को हटाया जाएगा, अब उनकी जगह नए पदाशिकारी और कर्मचारी की पोस्टिंग की जाएगी. विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने इस बात की जानकारी दी है. इसमें प्रभारी सुपरिटेंडेंट कुमारी अंशु, काउंसलर, एएनएम और हेल्पर सहित 19 लोग शामिल हैं.

 

सप्लायर के ऊपर भी कार्रवाई

पदाधिकारी और कर्मचारियों के आलावा शेल्टर होम में खाने के सामान की सप्लाई करने वाले सप्लायर के ऊपर भी विभाग कार्रवाई करेगा। आसार गृह में खाने के सामान की जांच के लिए FSSI की टीम ने वहां से सैंपल कलेक्ट किया था. जांच में खराब क्वालिटी और कलर मिक्स वाले हल्दी और धनिया के होने की बात सामने आई है.

छठ पूजा के दिन हुई थी तबीयत खराब

बता दें कि 7 नवंबर को आसरा गृह में खाना खाने के बाद लड़कियां बीमार हुई थीं. इस मामले को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 7 नवंबर को नाश्ता करने के बाद कथित तौर पर ये लड़कियां बीमार पड़ गयी थी. उन्होंने बताया कि 24 साल की एक लड़की की 7 नवंबर को ही पटना मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. जबकि 9 साल की लड़की की 10 नवंबर को जान चली गई. इसके अलावा एक और 12 साल की लड़की की बुधवार शाम को मौत हो गई.

जब लड़कियों की तबीयत खराब हुई तब प्रभारी सुपरिटेंडेंट छठ पूजा को लेकर छुट्टी पर थीं. उस दिन एक काउंसलर को उन सभी का चार्ज दिया गया था. अब सवाल यह खड़ा होता है कि बीमार होने के कितनी देर के बाद लड़कियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं थीं? इस पर विभाग की अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, UPPSC ने वापस लिया फैसला, एक दिन और एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

होगी सख्त कार्रवाई- अपर मुख्य सचिव

विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने माना कि शेल्टर होम में बड़े स्तर पर लापरवाही हुई है. तभी यह घटना हुई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कार्रवाई को लेकर आज ही विभाग की तरफ से आदेश जारी होने की संभावना है.

 

ज़रूर पढ़ें