नीतीश कुमार को डिप्टी CM क्यों बता रही है BJP? दिलीप जायसवाल के इस VIDEO से बिहार की सियासत में सनसनी
दिलीप जायसवाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों हलचल तेज है, और इसका कारण बने हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का एक बयान. दरअसल, 20 जनवरी, 2025 को छपरा में आयोजित एक एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिलीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘उपमुख्यमंत्री’ कह दिया. अब इन शब्दों के इर्द-गिर्द सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है.
विकास के लिए काम कर रही है हमारी सरकार: दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल का यह बयान बिहार की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला साबित हुआ है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री’ के रूप में संबोधित किया है, जबकि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार की सरकार को ‘डबल इंजन की सरकार’ बताते हुए जायसवाल ने कहा, “हमारे लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रही है.”
यह बयान न केवल बीजेपी की अंदरूनी सियासत पर सवाल खड़े करता है, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कुछ नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है. हालांकि, दिलीप जायसवाल के इस बयान को उनकी जुबान फिसलने के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इधर स्नान, उधर मतदान…5 फरवरी को महाकुंभ में दिल्ली तक ‘लक्ष्य’ साधेंगे PM मोदी, संयोग या सियासी चाल?
मोदी की सरकार की वजह से रोशनी देख रहे हैं लोग- दिलीप जायसवाल
इस सम्मेलन में दिलीप जायसवाल ने और भी कई बातें कीं. उन्होंने बिहार में 2005 से पहले और आज के बिहार के हालात की तुलना करते हुए कहा, “तब लोग बिजली के बिना जीते थे, अब लोग नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार की वजह से रोशनी देख रहे हैं.” राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, दिलीप जायसवाल का बयान बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की रणनीति को लेकर संकेत दे सकता है.
बिहार की राजनीति में जिस तरह से रोज़ नई घटनाएं सामने आ रही हैं, इस बयान को लेकर अब सियासी हलकों में कयासों का दौर तेज़ हो गया है. इस बयान पर आम लोग और राजनीतिक विश्लेषक चर्चा कर रहे हैं, और आगामी दिनों में इस मुद्दे पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है.
लालू यादव ने दिया था नीतीश को ऑफर
इससे पहले राजद की ओर से नीतीश कुमार को कई ऑफर मिले हैं. लालू यादव ने कहा था कि नीतीश को अब वापस आ जाना चाहिए. उनके लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला है. वहीं मीसा भारती भी कई बार यह कह चुकी हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव अपने पिता के बयान से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद के दरवाजे हमेशा के लिए बंद है.