बरौनी जंक्शन पर दिल दहला देने वाला रेल हादसा, शंटिंग के दौरान रेलकर्मी की दर्दनाक मौत

घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया.
Begusarai railway accident

हादसे के बाद की तस्वीर

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से बरौनी जंक्शन पर हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई. दरअसल, यह हादसा शनिवार सुबह करीब 9 बजे बरौनी जंक्शन पर हुआ. घटना प्लेटफार्म नंबर 5 पर तब घटी, जब शंटिंग के दौरान एक रेलकर्मी कपलिंग खोलने का काम कर रहा था. बरौनी जंक्शन पर शंटिंग करते वक्त इंजन और बोगी के बीच फंसे 35 वर्षीय अमर कुमार राउत की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे रेलवे विभाग को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.

अमर कुमार राउत के रूप में हुई मृतक की पहचान

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के रहने वाले 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में हुई है. वह लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के इंजन को बदलने का काम कर रहा था. जब ट्रेन के यात्री उतर चुके थे, तो शंटिंग की प्रक्रिया में उसे यह काम सौंपा गया था.

घटना के बाद प्लेटफार्म पर मचा हड़कंप

इस हादसे के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई. करीब दो घंटे तक मृतक का शव प्लेटफार्म पर पड़ा रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए. हालांकि, इंजन का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिससे गुस्साए लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल का विरोध, मुस्लिमों को आरक्षण और RSS पर बैन…उलेमा बोर्ड ने MVA को समर्थन देने के लिए रखीं ये शर्तें

परिजनों का आरोप

रेलकर्मियों और मृतक के परिवार वालों का कहना है कि शंटिंग के दौरान चार कर्मियों की जरूरत होती है, लेकिन यहां सिर्फ दो कर्मी थे, जिससे यह हादसा हुआ. रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया गया है.

डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मृतक के परिवार को रेलवे के नियमों के तहत मुआवजा भी दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें