Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP कोटे से बने 12 मंत्री, जातीय समीकरण साधने की कोशिश
Bihar Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में नीतीश कुमार के नई कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. नीतीश कैबिनेट में 21 मंत्रियों पद और गोपनीयता की शपथ ली. नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है. यह सभी BJP कोटे के हैं. वहीं JDU के सभी पुराने मंत्रियों ने शपथ ली है. BJP से 12 और JDU से 9 नए मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ अब नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 30 विभागीय मंत्री हो गए हैं. बिहार मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण के आधार पर ही विस्तार किया गया है. इस मंत्रिमंडल में 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा(OBC), 4 पिछड़ा(BC),1 मुस्लिम समुदाय से मंत्री को शामिल किया गया है.
गुरुवार को बीजेपी ने सीएम को सौंपी लिस्ट
बिहार राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी को नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि कुछ देर पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी थी. बता दें कि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार BJP के कारण रुका हुआ था. सियासी गलियारों में चर्चा थी कि BJP संभावित मंत्रियों के नामों पर लगातार मंथन कर रही थी. इसके बाद गुरुवार देर शाम BJP ने अपनी लिस्ट नीतीश कुमार को सौंप दी.
Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 12, JDU से 9 मंत्रियों ने ली शपथ.#BiharCabinetExpansion #BiharNews #NitishKumar #VistaarNews pic.twitter.com/0CVEpZ7QSx
— Vistaar News (@VistaarNews) March 15, 2024
यह भी पढे़ं: Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज नहीं होगा नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, दिल्ली में मंथन के बाद लगी थी मुहर!
बीजेपी कोटे से बने मंत्री
- मंगल पांडे
- अरुणा देवी
- नीरज बबलू
- नीतीश मिश्र
- नितिन नवीन
- जनक राम
- केदार गुप्ता
- दिलीप जायसवाल
- कृष्णनंदन पासवान
- संतोष सिंह
- हरी सहनी
- सुरेन्द्र मेहता
JDU कोटे से बने मंत्री
- सुनील कुमार
- शीला मंडल
- अशोक चौधरी
- महेश्वर हजारी
- जयंत राज
- जमा खान
- लेसी सिंह
- रत्नेश सदा
- मदन सहनी