“हिन्दू नहीं हैं मोदी, पलटूराम हैं नीतीश कुमार”, जन विश्वास महारैली में लालू यादव ने साधा निशाना
Lalu Yadav: केंद्र से सत्तारूढ़ मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष बिहार में शक्ति प्रदर्शन कर रहा है. पटना के गांधी मैदान से राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, “गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे.”
पीएम मोदी के धर्म पर लालू का हमला
बता दें कि पटना के महारैली से लालू यादव ने पीएम मोदी के धर्म को लेकर हमला बोला है. लालू यादव ने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, तुम्हारे पास परिवार नहीं है. मोदी हिंदू भी नहीं है. किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ.
जाति के बाद अब पहली बार प्रधानमंत्री के धर्म पर भी निशाना. पटना में बोले लालू यादव, "तुम हिंदू भी नहीं है…."#LaluYadav #NarendraModi #JanVishwasRally #GandhiMaidan #Patna #TejashwiYadav #BiharPolitics #VistaarNews pic.twitter.com/c5cJ0Efl6x
— Vistaar News (@VistaarNews) March 3, 2024
नीतीश कुमार को शर्म भी नहीं आती
लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती है. नीतीश कुमार का शरीर भी काम नहीं कर रहा है. गांधी मैदान की आज की रैली से आह्वान करता हूं कि आने वाला चुनाव बीजेपी को नेस्तानाबूत कर देंगे. बिहार में नीतीश और तेजस्वी की सरकार थी, लेकिन नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़कर फिर से बीजेपी का दामना थामा और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को पलटू राम की उपमा देते हुए कहा कि फिर यहां लौटने की कोशिश करेंगे, तो बढ़िया से धक्का मिलेगा. उन्होंने इस अवसर पर लागल-लागल झुलनियां में धक्का, बलम कलकत्ता…
जन विश्वास रैली में शामिल हुए कई दिग्गज नेता
बता दें कि राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जन विश्वास रैली में लाखों की भीड़ जुटी हुई है. इस रैली में राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है. लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद.