बारिश की फुहारों में ही डूब गया Tej Pratap Yadav का घर, लठ लेकर पानी में चलते दिखे RJD नेता, वायरल हो रहा है VIDEO
Viral Video: बिहार में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी सहित राज्य की अन्य प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है, क्योंकि बारिश के बाद जगह-जगह पानी भरना आम बात है. इस बीच राजद नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नही बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड का है।विधायको के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होगे @NitishKumar @RohiniAcharya2 @RJDforIndia @yadavtejashwi @RJDforIndia @RahulGandhi @yadavakhilesh @KanganaTeam pic.twitter.com/WqP3in8m3c
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 11, 2024
जलजमाव से परेशान हुए बिहार के पूर्व मंत्री
दरअसल, पटना में हुई भारी बारिश और जलजमाव से क्या आम और क्या खास, हर कोई परेशान दिखा. परेशान होने वालों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रबड़ी देवी के बेटे तेजप्रताप भी शामिल हैं. दरअसल, रविवार को हल्की बारिश के बाद तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास में पानी भर गया. तेज प्रताप ने वीडियो शेयर कर लिखा,”26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है, उसका हाल देखिए. कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है. विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे.आप खुद सोच सकते हैं?
यह भी पढ़ें: Himachal News: ऊना में शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार, तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 9 लोगों का शव बरामद
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव को पटना के 26 स्ट्रैंड रोड में सरकारी आवास आवंटित है. लेकिन कुछ घंटों की बारिश में ही यहां जलजमाव की भारी परेशानी हो गई. इससे पहले भी तेज प्रताप यादव के वीडियो वायरल हो चुके हैं. भक्ति और अत्यधिक धार्मिक होने के लिए जाने जाने वाले तेजप प्रताप पिछले दिनों शिवलिंग से कसकर चिपके हुए दिखाई दिए थे.