छत्तीसगढ़ से Mahakumbh के लिए 60 हजार टिकट बुक, सभी ट्रेनें हुई पैक
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है, वहीं 12 साल बाद लगने वाले इस महाकुंभ के आयोजन के लिए हर स्तर पर भव्य तैयारी की जा रही हैं. जहां देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना बताई जा रही है, तो वहीं अभी तक प्रयागराज के लिए जोन से लगभग 60 हजार से अधिक लोगों ने बुकिंग करा ली है.
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए 60 हजार टिकट बुक हो चुकी है. प्रयागराज जाने वाले सभी ट्रेनें फरवरी तक पूरी पैक हो चुकी है. तीन स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद यात्री कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से परेशान है. वहीं इस बार इमरजेंसी कोटे से टिकट देना भी रेलवे के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी. इससे प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- CG News: निकाय चुनाव में खर्च की सीमा तय, मेयर प्रत्याशी 25 लाख तक कर सकेंगे खर्च
कुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेनें
छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग से कुंभ मेले के लिए रवाना होगी. जिसके लिए बुकिंग हो चुकी है.
- 08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल नाम से चलेगी स्पेशल ट्रेन
- 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
- 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
25 जनवरी को निकलेगी पहली ट्रेन
बता दें कि इस बार कुंभ स्पेशल रायगढ़ से 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 3 बजे चांपा और 4:15 बजे बिलासपुर होते हुए 26 जनवरी की सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
27 जनवरी की सुबह 10:50 वाराणसी से रायगढ़ के लिए रवाना होगी. दूसरे दिन 28 जनवरी की सुबह 05:25 बजे रायगढ़ पहुंचेगी.
दुर्ग से 8 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी, यह ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर पेंड्रारोड होते हुए अगले दिन 9 फरवरी को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 10 फरवरी की सुबह 10.50 बजे वाराणसी से दुर्ग के लिए छूटेगी, जो दूसरे दिन 11 फरवरी को सुबह 5.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. कुंभ स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को सुबह 8.15 बजे को बिलासपुर से छूटेगी. जो दूसरे दिन सुबह बनारस पहुंचेगी. कई अन्य ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेंगी.