Chhattisgarh: नक्सलवाद पर कसेगी लगाम! 6 महीने में तीसरी बार बस्तर आ रहे अमित शाह

Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मिलेंगे. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा भी करेंगे.
amit_shah

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

Chhattisgarh: नक्सलवाद पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में हैं. वह पहले ही ‘लाल आतंक’ के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन घोषित कर चुके हैं. डेडलाइन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है. वैसे-वैसे बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ हर दिन जंग तेज होती जा रहा है. ऐसे में सुरक्षाबलों के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 22 जून को वह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में दौरान अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से तो मिलेंगे ही. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा अगले कुछ महीनों के भीतर नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. जानिए नक्सलवाद के खात्मे के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा क्यों अहम है?

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह अपने दौरे के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह अपने दौरे में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी. वह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात भी करेंगे.

साय सरकार बनने के बाद शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

  • छत्तीसगढ़ में साय सरकार बनने के बाद पहली बार शाह 21 जनवरी 2024 को विधायकों के प्रबोधन सत्र में पहुंचे थे अमित शाह
  • इस दौरान उन्होंने विधानसभा के समिति कक्ष में LWE की बैठक लेकर नक्सलवाद खात्मे की नींव रख दी थी
  • इसके बाद 24 अगस्त 2024 को शाह ने रायपुर में LWE की बड़ी बैठक ली. इस बैठक में 7 राज्यों  के मुख्यसचिव,डीजीपी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे. इस बैठक में शाह ने पूरे देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खात्मे का टारगेट सेट कर दिया.
  • इसके बाद अमित शाह 15 और 16 दिसंबर 2024 को रायपुर और बस्तर दौरे पर आए. 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा की. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने फिर दोहराया कि सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
  • इसके बाद शाह 14 से 16 अप्रैल तक रायपुर और बस्तर दौरे पर रहे. अमित शाह ने बस्तर में जवानों से मुलाकात की. साथ ही फोर्स कमांडर्स के साथ बैठक के दौरान भौगोलिक और रणनीतिक मोर्चे पर अहम चर्चा की. शाह ने 16 अप्रैल को रायपुर में हाईलेवल मीटिंग लेकर नक्सलवाद खात्मे की आगे की रणनीति तैयार की.

ये भी पढ़ें- Photos: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसने कहां किया योग, अलग-अलग जिलों से खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. जानें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 22 जून को दोपहर 01.40 को पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट
  • दोपहर 2 बजे नया रायपुर NFSU के भूमि पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • दोपहर 3.15 बजे उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम
  • दोपहर 4.20 बजे कई विभागों की लेंगे बैठक
  • 23 जून को सुबह 11.20 बजे नारायणपुर के लिए होंगे रवाना.
  • 01.45 बजे नारायणपुर के BSF कैंप पहुंचेंगे अमित शाह
  • नारायणपुर में BSF कैंप में जवान से करेंगे मुलाकात
  • दोपहर 03.20 को नारायपुर से रायपुर रवाना होंगे
  • दोपहर 4.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वापस लौटेंगे शाह

डेढ़ साल में अमित शाह का 5वां दौरा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पिछले डेढ़ साल में साल में पांचवीं बार दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा इसलिए भी बेहद खास होगा क्योंकि प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ जंग अब अंतिम पायदान पर है. अब नक्सलियों के मांद में घुसकर हमारे सुरक्षाबलों के जवान प्रहार कर रहे हैं. वहीं, इस पर कांग्रेस सवाल भी खड़ा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में खाद की कमी है. उस पर भी अमित शाह को विचार करना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें