Raipur की अंजली पवार बनी मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़, थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, पेशे से हैं डेंटिस्ट

मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ अंजली पवार
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली डॉ. अंजलि पवार ने मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीता है. वहीं आने वाले महीनों में अंजलि मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी करेंगी.
अंजली पवार बनी मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़
रायपुर की रहने वाली अंजलि पवार ने मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब जीता है. उनका जन्म वारासिवनी में हुआ था. अंजली के पास डेंटल सर्जरी की डिग्री है और वह पेशे से डेंटिस्ट हैं. डेंटिस्ट होने के साथ-साथ वो आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन में मेडिटेशन टीचर भी हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के इन IAS अफसरों को मिला नया प्रभार, NRDA के CEO बने चंदन कुमार
थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ बनने के बाद अब डॉ. अंजलि पवार नवंबर 2025 में थाईलैंड में होने जा रही मिस यूनिवर्स 2025 (Miss Universe 2025) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह मौका न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गर्व का क्षण है.
मेंटल हेल्थ को बनाएंगी एजेंडा
डॉ. अंजलि का फोकस अब मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर है. वे चाहती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में फैली चुप्पी टूटे और लोग खुलकर बात करें. उनका सपना है कि स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैले और इस दिशा में हेल्थ ऑर्गनाइजेशन्स (Health Organisations) के साथ मिलकर कार्य करें.