बसवराजू के खात्मे के बाद नक्सल नेता देव जी की पोती ने की हथियार छोड़ने की अपील, परिवार में छाया डर
नक्सल नेता देव जी की पोती ने की अपील
रौनक शिवहरे (बस्तर)
CG News: अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सल चीफ बसव राजू के मारे जाने के बाद संगठन के महासचिव की दौड़ में शामिल सीसी मेम्बर थिपरि तिरुपति उर्फ देव जी के नाम उसकी पोती इटलू सुमा थिपरि और परिजनों का मार्मिक पत्र और वीडियो संदेश सामने आया है. जिसमें पोती सुमा द्वारा देवजी को घर वापस लौट आने की अपील कर रही है,पत्र और वीडियो संदेश तेलगू भाषा मे जारी किया गया है.
नेता देव जी की पोती ने की खास अपील
पत्र और वीडियो संदेश में पोती सुमा देवजी को प्रेरणादायक कहते हुए यह कह रही है कि प्रिय दादा जी आपको मेरा प्रणाम! मुझे हमेशा आपसे मिलने का मन करता है पर दुर्भाग्यवश मुझे वह मौका कभी नही मिला और जब भी मैं मीडिया में आपके बारे में पढ़ती हूँ तो मुझे आप पर गर्व और दर्द का एहसास होता है. पर हाल की घटनाओं को देखकर बहुत दुख भी होता है. आप कैसे हैं दादा जी!मैं सच्चे दिल से चाहती हूँ कि इन कठिन परिस्थितियों में आप घर वापस आ जाएं. परिवार में ऐसे सदस्य भी हैं, जो वर्षो से आपका इंतजार कर रहे हैं,हम सब आपका इंतजार कर रहे हैं।आप सोचें कि इतने वर्षों में क्या कठिनाइयां रहीं होंगी अपने बहुत कुछ जीता है और किया है.
ये भी पढ़ें- Durg: वीडियो कॉल फिर CBI अधिकारी बनकर बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, 54 लाख से ज्यादा की हुई ठगी
उठाए कई सवाल
देव जी की पोती सुमा ने सुरक्षा बलों के ऑपरेशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन कगार क्यों? पाकिस्तान और बांग्लादेश से हमारे देश मे घुसपैठ करने वालों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है? माओवादियों की निर्मम हत्या और मिठाई बांटते देख मुझे बहुत दुख होता है. अंत में मार्मिक अपील करते हुए सूमा ने लिखा–हमारा परिवार दरवाजे पर आपका इंतजार कर रहा है हम आपको प्यार से आमंत्रित कर रहे हैं आप वापस आ जाए.