साल 2024 के आखिरी दिन Bastar में जवानों को बड़ी सफलता, खुले दो नए सुरक्षा कैंप, जारी हुआ साल भर का आंकड़ा

Bastar: साल 2024 के आखिरी दिन बस्तर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 31 दिसंबर 2024 को सुकमा और बीजापुर में जवानों ने 2 नए सुरक्षा कैंप खोले. इसके साथ ही साथ साल भर में कितने कैंप खोले गए हैं इसका आंकड़ा भी जारी हुआ है.
bastar

सुरक्षा बल को सफलता

Bastar: छत्तीसगढ़ की साय सरकार और सुरक्षा बल मिलकर लगातार नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस कड़ी में साल 2024 के आखिरी दिन भी जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 31 दिसंबर 2024 को सुरक्षा बल ने सुकमा और बीजापुर जिले के नक्सलियों के आधार इलाकों में दो नए सुरक्षा कैंप खोले. ये कैंप सुकमा जिले के मेटागुडम और बीजापुर जिले के कोरागुट्टा में खोले गए हैं. इसके साथ ही साल 2024 में कितने सुरक्षा कैंप खोले गए हैं इसका आंकड़ा भी जारी हो गया है.

साल के आखिरी दिन बड़ी सफलता

साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है. एक तरफ हर कोई नए साल का जश्न मनाने में डूबा हुआ था. उस बीच सुकमा जिले के मेटागुडम और बीजापुर जिले के कोरागुट्टा में दो नए FOB यानी फारवर्ड बेस कैंप स्थापित किए गए. यह इलाका माओवादियों के PLGA बटालियन का सुरक्षित इलाका कहा जाता रहा है.

साल 2024 का आंकड़ा जारी

साल 2024 में नक्सलियों के गढ़ में जवानों ने कुल 30 नए कैंप खोले हैं. बीते सालों में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया कि साल 2024 में सुकमा जिले में 11 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं. इसमें टेकलगुडेम, पूवर्ती, मुकराजकोंडा, दुलेड, पुलनपाड़, लखापाल, तुमालपाड़, रायगुडेम, गोलाकोंडा, गोमगुड़ा और मेटागुडेम शामिल हैं. कैंप स्थापना के बाद 326 माओवादियों ने सरेंडर किया है. वहीं, 26 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया गया है और 292 माओवादियों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें- नए साल पर Chhattisgarh को मिली बड़ी उपलब्धि, ग्रीन जीडीपी के लिए मूल्यांकन शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना

सुरक्षा बेस कैंप का क्या फायदा है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फारवर्ड बेस कैंप स्थापित होने से माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने में आसानी होती है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं जैसे- सड़क, पुल पुलिया, PDS दुकानें, शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी आदि का लाभ मिल पाता है.

CM साय का बस्तर दौरा

2 जनवरी 2025 को CM विष्णु देव साय बस्तर दौरे पर रहेंगे. वह सुबह 11.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां वेदमती गायत्री महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही आम सभा में भी शामिल होंगे. इसके बाद बस्तर प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3.50 बजे बस्तर से वापिस रायपुर के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों में कितने नंबर पर हैं CM विष्णु देव साय, ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ज़रूर पढ़ें