Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, 2025 में अब तक मुठभेड़ में 89 नक्सलियों का खात्मा
Naxal Encounter
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर ‘लाल आतंक’ पर बड़ा प्रहार किया है. आज बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. वहीं साल 2025 में अब तक 89 नक्सली ढेर हो चुके है.
बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर
आज बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है.
AK-47 समेत भारी संख्या में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, . 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ. वहीं मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
मुठभेड़ में 2 जवान शहीद
इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए और 2 जवान घायल हो गए. दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए निकाला गया और उनका इलाज जारी है. वहीं सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- CG News: महाकुंभ से लौट रही बोलेरो और ट्रेलर में भिड़ंत, रायगढ़ के 4 लोगों की मौत, CM विष्णु देव साय ने जताया दुख
2025 में अब तक मुठभेड़ में 89 नक्सलियों का खात्मा
छत्तीसगढ़ में साल 2025 नक्सलियों के लिए काल बनकर आया है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए अब तक 89 नक्सलियों को मार गिराया है. जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जानिए साल 2025 में कब-कब मुठभेड़ हुई.
3 जनवरी- गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर
इस साल सबसे पहले 3 जनवरी को गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 3 नक्सली ढेर हुए थे. इस दौरान 300 नक्सलियों ने पूरे जंगल को घेर लिया था.
4 जनवरी- अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर
वहीं 4 जनवरी को अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हुए थे.
9 जनवरी- बीजापुर में 3 नक्सली ढेर
इसके बाद सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे.
12 जनवरी- बीजापुर में 5 नक्सली ढेर
वहीं 12 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 नक्सली ढेर हुए थे. और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.
16 जनवरी- बीजापुर में 18 नक्सली ढेर
इसके बाद 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में नक्सली मुठभेड़ हुई थी. इसके 18 नक्सली मारे गए थे.
21 जनवरी- गरियाबंद में 16 नक्सली ढेर
21 जनवरी को गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे.
31 जनवरी – बीजापुर में 8 नक्सली ढेर
वहीं इसके बाद 31 बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए थे. जिसने शव भी बरामद हुए थे.
आज 31 नक्सली हुए ढेर
आज बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हो गए.