CG News: महाकुंभ से लौट रही बोलेरो और ट्रेलर में भिड़ंत, रायगढ़ के 4 लोगों की मौत, CM विष्णु देव साय ने जताया दुख

CG News: महाकुंभ में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रेलर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में रायगढ़ के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
CG News

Road Accident

अश्वनी मालाकार (रायगढ़)

CG News: महाकुंभ में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रेलर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में रायगढ़ के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.

सड़क हादसे में रायगढ़ के 4 लोगों की मौत

महाकुंभ में स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रेलर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें- Bijapur में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 2 जवान हुए शहीद

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई पत्नि रामकुमार, 37 वर्षीय अनिल प्रधान केशपाली थाना पुसौर जिला रायगढ़,58 वर्षीय ठाकुर राम यादव पुत्र, 56 वर्षीय रूक्मणी यादव पत्नि ठाकुर कुमार यादव की मौत हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- Durg: अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली! अब DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सही माता-पिता को सौंपे गए बच्चे

CM विष्णु देव साय ने जताया दुख

इस दुर्घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है. इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है.

रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

ज़रूर पढ़ें