Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद
फाइल इमेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रहा है. इस बीच शनिवार को जवानों को बीजापुर में लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर के तोड़का इलाके में सुबह करीब 8.30 बजे सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए हैं. जवानों ने सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग अब भी जारी है.
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान तोड़का इलाके में शनिवार सुबह नक्सलियों और संयुक्त सुरक्षाबल की टीम के बीच फायरिंग हो गई. इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए हैं. सभी मृत 8 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
रुक-रुककर फायरिंग जारी
तोड़का इलाके में सुरक्षाबल और नक्सलियों के खिलाफ रुक-रुककर फायरिंग जारी है. मारे गए नक्सलियों के पास से फोर्स ने INSAS राइफल और BGL लॉन्चर समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया जा रहा है.
1000 जवान सर्च ऑपरेशन
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक DRG, STF, कोबरा 202 और CRPF 222 वाहिनी के 1000 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं.
16 नक्सली ढेर
कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर के पास गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. करीब 62 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हुए थे.
जनवरी में अब तक 48 नक्सली ढेर
- 3 जनवरी- गरियाबंद में 3 नक्सली ढेर
- 4 जनवरी- अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर
- 9 जनवरी- बीजापुर में 3 नक्सली ढेर
- 12 जनवरी- बीजापुर में 5 नक्सली ढेर
- 16 जनवरी- बीजापुर में 18 नक्सली ढेर
- 21 जनवरी- गरियाबंद में 16 नक्सली ढेर