पहले नक्सलियों ने 12 ग्रामीणों को किया अगवा, फिर 3 को उतारा मौत के घाट, अब बाकी को किया रिहा
File Image
Bijapur: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया. जहां मंगलवार को तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. इसके बाद दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों का अपहरण कर अपने साथ ले गए. अब उन सभी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है.
नक्सलियों ने की 3 ग्रामीणों की हत्या
बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार शाम नक्सलियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. जहां नक्सलियों ने एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर बड़ी मुठभेड़, नक्सली चलपति की पत्नी अरुणा समेत 3 बड़े नक्सली ढेर
सरेंडर नक्सलियों के परिजनों को बनाया निशाना
वहीं नक्सलियों ने 7 अन्य ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ दिया। यही नहीं, दर्जनभर ग्रामीणों का अपहरण भी कर लिया गया है. हत्या किए गए दो ग्रामीण पूर्व नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिसने आत्मसमर्पण कर दिया था.
बाकी ग्रामीणों को किया रिहा
वहीं नक्सलियों ने अगवा किए गए सभी ग्रामीणों को बुधवार को रिहा कर दिया. अब सभी ग्रामीण सुरक्षित गांव पहुंच गए हैं.