Bilaspur: बंद कमरे में मिली छात्रा की लाश, UPSC की कर रही थी तैयारी

Bilaspur: बिलासपुर में UPSC की तैयारी कर रही एक छात्रा की लाश संदिग्ध परिस्थितियों कमरे में बंद मिली. छात्रा कोरिया जिले की रहने वाली थी और यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
Bilaspur

मृतिका

Bilaspur: बिलासपुर में UPSC की तैयारी कर रही एक छात्रा की लाश संदिग्ध परिस्थितियों कमरे में बंद मिली. छात्रा कोरिया जिले की रहने वाली थी और यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.

टीआई एसआर साहू ने बताया कि कोरिया जिले के झगराखंड के खोंगापानी की रहने वाली नीतू दीवान (30) पिता सूरज दीवान शुभम विहार कॉलोनी में बंजारी बघेल के यहां किराए के रूम में रहती थी. नीतू यहां दिल्ली आईएएस एकेडमी में कोचिंग कर रही थी, वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग पूरी, कहीं लोगों में दिखा उत्साह, तो कहीं चुनाव का हुआ बहिष्कार

अंदर से बंद मिला दरवाजा, संदिग्ध हालत में पड़ी थी लाश

बुधवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई आहट सुनाई नहीं दे रही है. खबर मिलते ही पुलिस रात में घटनास्थल पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने खिड़की से झांककर देखा, तब युवती जमीन पर पड़ी थी. पुलिस को लगा कि वह कुछ खा ली होगी, जिसके बाद दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची. लेकिन, छात्रा की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई जहर वगैरह नहीं मिला.

ज़रूर पढ़ें