Bilaspur: खनिज विभाग ने अवैध खनन और परिवहन पर की कार्रवाई, 1 महीने में 116 मामले हुए दर्ज

Bilaspur: खनिज विभाग द्वारा बीते कुछ माह में लगातार अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है, दिसम्बर 2024 में खनिजों के अवैध खनन के 14 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 102 प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए कुल 116 मामले दर्ज किए गए.
Bilaspur News

खनन विभाग की कार्रवाई

Bilaspur: खनिज विभाग द्वारा बीते कुछ माह में लगातार अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के लिए छापेमार कार्रवाई की जा रही है, दिसम्बर 2024 में खनिजों के अवैध खनन के 14 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 102 प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए कुल 116 मामले दर्ज किए गए.

अवैध खनन और परिवहन पर हुई कार्रवाई

संयुक्त टीम एवं खनिज अमला द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर रेत के 84. चूनापत्थर के 10 मिटटी इंट/मुरूम के एक डोलोमाईट के 1 प्रकरण सहित कुल 102 प्रकरण दर्ज किया गया है. जिसमें से 64 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से अर्थदण्ड राशि रु 14 लाख 46 हजार 860 रुपए जमा कराया गया है. शेष 28 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जाती है, अवैध खनिज उत्खनन करते पाए जाने पर रेत के 11 मुरूम के 02 एवं डोलोमाईट के 01 प्रकरण सहित कुल 14 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसने से 6 प्रकरणों का निराकरण करते हुए, अर्थदण्ड की राशि 17,70,912 रुपए जमा कराया गया है. शेष 08 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जा रही है. माह दिसम्बर 2024 में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण के कुल 116 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 70 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की राशि 32,17,772 रुपए जमा कराया गया है. शेष 46 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- New Year में सैलून वाले बने सीतापुर विधायक, बच्चों का काटा बाल, महिलाओं का भी किया मेकअप

करोड़ों का अर्थदंड भी कराया जमा

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से दिसम्बर तक अवैध उत्खनन के 71 प्रकरण अवैध परिवहन के 506 प्रकरण तथा अवैध भण्डारण के 15 प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 592 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 534 प्रकरणों का निराकारण करते हुए अर्थदण्ड की राशि 1,52,89,328 रुपए जमा कराया गया है, शेष 58 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जा रही है.. खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही जारी है, वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें