छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की एंट्री: इस जिले में मिला पहला केस, CM साय ने दिए सख्त निर्देश

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. रायगढ़ जिले में इसकी पुष्टि हुई है, जिसके बाद CM विष्णु देव साय ने रोकथाम के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.
cg_bird_flu

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू

Chhattisgarh (अश्विनी मालकर): छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू के पहले केस की पुष्टि हुई है. रायगढ़ जिले में कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. क्रवार रात 10.30 बजे एक बर्ड फ्लू का केस मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद CM साय ने फ्लू की रोकथाम के लिए रेपिड रिस्पांस टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं.

रायगढ़ में बर्ड फ्लू

रायगढ़ के शासकीय कुक्कुट पालन क्षेत्र, चक्रधर नगर रायगढ़ में शुक्रवार रात 10.30 बजे एक बर्ड फ्लू का केस मिलने की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ से भेजे गए कुक्कुट पक्षी शव के नमूनों में उच्च पांथोपनिक एवियन इंफ्लूएंजा H5N1 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रायगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पशुपालन विभाग के राज्य कार्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए हैं.

देर रात बुलाई गई बैठक

इसके बाद देर रात 11 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई. रात 11 से 12.30 बजे तक पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस परिस्थिति से निपटने की पूरी रणनीति बनाते हुए लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पोल्ट्री फार्म की सारी मुर्गियों, चूजों, अंडों और कुक्कुट आहार को तत्काल नष्ट करने का निर्णय लिया गया. इस फैसले के बाद पोल्ट्री फार्म की करीब 5 हजार मुर्गियां, 12 हजार चूजे और 17 हजार अंडों को नष्ट किया गया.

CM साय ने दिए निर्देश

CM विष्णुदेव साय ने राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकरण की पुष्टि होने पर राज्य भर में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने राज्य में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन करते हुए सभी कलेक्टरों और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने, सतर्कता बरतने और बायोसेक्युरिटी निर्देशों का पालन के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में HMPV वायरस के पहला केस की पुष्टि: ICU में भर्ती 3 साल का मासूम, इन जिलों में अलर्ट

‘इन्फेक्टेड जोन’ और सर्विलेंस जोन घोषित

शासकीय कुक्कुट पालन क्षेत्र रायगढ़ से एक किलोमीटर रेडियस क्षेत्र को ‘इन्फेक्टेड जोन’ तथा 1 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया गया है. सर्विलांस जोन’ के 10 किमी के दायरे में पोल्ट्री और कुक्कुट अंडे की दुकानें रखनी होती है. शनिवार को जांच के लिए राज्य सरकार ने भी एक्सपर्ट की टीम भेजा है. टीम इन्फेक्शन की क्लीनिकल जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट सबमिट करेगी.

ज़रूर पढ़ें