Bilaspur में कुख्यात रंजन गर्ग के फार्म हाउस में चला बुलडोजर, पुलिस ने की कार्रवाई
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रंजन गर्ग के फार्म हाउस में पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है. रंजन एक कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ बिलासपुर में अलग-अलग थानों में कई तरह के अपराध दर्ज हैं.
कुख्यात रंजन गर्ग के फार्म हाउस में चला बुलडोजर
बिलासपुर पुलिस लगातार अपराध के खिलाफ काम कर रही है. जिसके तहत ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अपराध से कमाई गई पूंजी को लेकर रंजन गर्ग की प्रॉपर्टी की खोजबीन शुरू हुई थी. पुलिस को पता लगा था कि रंजन गर्ग ने मस्तूरी के ढेका में एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा किया है और उसमें फार्म हाउस बनाया है.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: कागजों में धान की खेती, सरकार को 25 करोड़ का हुआ नुकसान, 150 पटवारियों को नोटिस
इसकी जानकारी जताकर जिला प्रशासन को पूरा मामला भेजा गया और कलेक्टर ने एसडीएम को रंजन घर की सरकारी जमीन पर बने फार्म हाउस को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाने की निर्देश दिए. इसके बाद बिलासपुर के उसे जगह पर बुलडोजर चला है. जहां कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग ने अपने गुर्गों के लिए जुआ सट्टा और शराब खोरी के लिए बतौर फार्म हाउस एक अड्डा बनाया था.
एक पुलिस पर भी चलाई थी गोली
रंजन गर्ग ने एक पुलिस वाले पर गोली चलाई थी और कुछ दिन पहले पेंड्रा गौरेला के आरक्षक ने तोरवा थाने में इसकी शिकायत भी की थी. कुल मिलाकर अपराध की दुनिया में बिलासपुर में बड़ा नाम बन चुके रंजन घर के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है. धीरे-धीरे और आने वाले समय में और भी बड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है.