CG Board Exam 2025: 10वीं और 12 वीं के इन स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस अंक, जानिए कैसे होगा चयन
फाइल इमेज
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स को बोनस अंक मिलने जा रहा है. इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक एवं अन्य चयनित गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी परफॉरमेंस के आधार पर बोनस नंबर दिए जाएंगे. इसके लिए बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर खिलाड़ियों की सूची मांगी है.
इन स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में मिलेगा बोनस अंक
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स को बोनस अंक देने जा रहा है. इसमें NCC,NSS, स्काउट- गाइड के छात्रों को शामिल किया गया है. इसमें विभिन्न खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र भी शामिल है.
20 अंक तक मिलेगा बोनस
इसमें राज्य स्तर पर खेलने वाले छात्रों को 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले छात्रों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 20 अंक मिलेंगे. वहीं इसके लिए प्रदेश के तमाम स्कूलों से बच्चे चुने जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 15 मार्च तक बच्चों की सूची मांगी है.
CG बोर्ड ने की पहल
इस पहल को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के रूप में देखा जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी विकास खंडेलवाल ने बताया की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्देश दिए गए हैं और बच्चों की सूची बनाई जा रही है.
खासतौर पर यह बोनस अंक उन बच्चों के लिए है जो साल भर विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर देश के अलग-अलग कोने में जाकर छत्तीसगढ़ राज्य का विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करते हैं जिसकी वजह से उन बच्चो का स्कूलों में पढ़ाई का नुकसान भी होता है.
इसके साथ राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले स्टूडेंट से भी हमने जाना की बोनस अंक को लेकर उनका क्या कहना है. बच्चों ने बताया कि इन बोनस अंकों की वजह से उनके घरवाले अब उन्हें खेलकूद में हिस्सा लेने से नहीं रोकते और आगे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं.