CG Local Body Election: निकाय चुनाव में ‘परिवारवाद’ पर सियासत, BJP-कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर साधा निशाना

CG Local Body Election: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भाजपा ने कांग्रेस के DNA में परिवारवाद होना बताया. भाजपा इससे पहले ही परिवारवाद को लेकर विपक्ष को घेरती नजर आई है. परिवारवाद पर भाजपा के सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलने में समय नहीं लगाया.
cg local body election

बीजेपी-कांग्रेस में पोस्टर वार

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को छोटे से छोटे विषय में घेरने में लगे हुए हैं. कभी भ्रष्टाचार, तो कभी जात पात..कभी हिन्दू मुस्लिम. वहीं इन सब के बाद अब निकाय चुनाव के रण में DNA की एंट्री हो चुकी है. दरअसल भाजपा ने कांग्रेस के DNA में परिवारवाद का जिक्र करते हुए पोस्टर जारी किया. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव

छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में है. इसमें महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य के पदों पर नेताओं के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं.

इन BJP नेताओं के रिश्तेदार मैदान में

  1. मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं.
  2. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की बहू नगर पंचायत अध्यक्ष और भतीजा पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं.
  3. BJP नेता छगन चौबे की पत्नी मीनल चौबे महापौर पद का चुनाव लड़ रही हैं.
  4. BJP विधायक संपत अग्रवाल की बहु खुशबू अग्रवाल नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही है.
  5. पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा के बेटे लवलेश पैकरा चुनावी मैदान में है.

कांग्रेस के भी नाम जान लीजिए

  1. पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे लड़ रही हैं महापौर पद का चुनाव.
  2. कांग्रेस पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम जिला पंचायत सदस्य का लड़ रहे हैं चुनाव..
  3. चिरमिरी से महापौर रहीं कांग्रेस नेत्री कंचन जायसवाल के पति विनय जायसवाल महापौर के पद का लड़ रहे हैं चुनाव.
  4. महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर लड़ रही पार्षद चुनाव.
  5. ऐसे ही कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में सामने

परिवारवाद’ पर BJP-कांग्रेस में वार

इस बीच परिवारवाद पर जारी बहस तेज होती जा रही है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भाजपा ने कांग्रेस के DNA में परिवारवाद होना बताया. भाजपा इससे पहले ही परिवारवाद को लेकर विपक्ष को घेरती नजर आई है. परिवारवाद पर भाजपा के सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलने में समय नहीं लगाया.

बीजेपी ने जारी किया पोस्टर

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा में कई बड़े नामों का जिक्र किया वहीं कहा कि भाजपा हार के डर से बौखला गई है. भाजपा को परिवारवाद का अध्ययन करना चाहिए. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने परिवार से ऊपर उठ नहीं पाई है.अपने रिश्तेदारों के दम पर कांग्रेस की पार्टी चल रही है.

ज़रूर पढ़ें