CG Local Body Election: CM विष्णु देव साय ने BJP कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- BJP प्रत्याशी को जिताएं, विकास की गारंटी हमारी

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निगम चुनाव में महापौर पद और सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा है कि जनता भाजपा के पक्ष तैयार खड़ी है जनता विकास चाहती है.
cg local body election

बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर शहर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निगम चुनाव में महापौर पद और सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा है कि जनता भाजपा के पक्ष तैयार खड़ी है जनता विकास चाहती है. सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने 13 महीने हुए हैं और 13 महीने में ही भाजपा सरकार ने जो काम किए हैं, उसे जनता ने देखा है. सीएम साय शुक्रवार को राजधानी के स्व. बलबीरसिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

CM विष्णु देव साय ने BJP कार्यकर्ताओं में भरा जोश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 2023 से पहले कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की जो दुर्दशा हुई, वह सभी को मालूम है. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जहाँ कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार नहीं किया, घोटाला नहीं किया. उन घोटालेबाजों का आज क्या हाल हुआ है, यह प्रदेश देख रहा है. हमारे छत्तीसगढ़ के भविष्य, हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस की सरकार में पीएससी तक में भी भ्रष्टाचार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश को आश्वस्त किया था कि भाजपा की सरकार बनेगी तो पीएससी घोटाले की जाँच सीबीआई से कराई जाएगी और आज पीएससी घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है और उसके जो दोषी हैं, वह सभी जेल के अंदर हैं और जो अन्य दोषी हैं, उन्हें जेल जाना होगा. सीएम साय ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में हुए तमाम घोटालों के सभी घोटालाबाज जेल के अंदर हैं। उनकी जमानत याचिकाएँ भी बार-बार खारिज हो रही है.

अपराध को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था. प्रदेश की जनता का विश्वास प्रदेश की कांग्रेस सरकार से उठ गया था। इन 13 महीनों में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी तो हमने प्रदेश के 3 करोड़ छत्तीसगढ़िया के विश्वास को जीतने का काम किया है. आज 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास भाजपा की सरकार के प्रति है. मोदी की गारंटी में जो वादे हमने किए थे, उन वादों को पूरा किया है. चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, चाहे किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, 2 वर्षों के बकाया बोनस का भुगतान हो, 70 लाख से अधिक माताओं एवं बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह दिया जा रहा है। यह सभी कार्य हो रहा है. आज आदिवासी क्षेत्र में तेंदूपत्ता खरीदी ₹4000 से बढ़कर 5500 रु. प्रति मानक बोरा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन! कार्यकर्ता जता रहे विरोध, बैलेंस करने में जुटी पार्टियां

बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज एक भी घर ऐसा नहीं होगा, जो भारत सरकार की योजना या प्रदेश सरकार की योजना से कोई-न-कोई लाभ न ले रहा हो. हमारे नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों में दौरा किया है. हर जिले में 200 करोड रुपए से लेकर 500 करोड रुपए का भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम हुआ है. पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय क्षेत्रों में 7000 करोड़ रु. से ज्यादा की राशि का कार्य हुआ है. आज पूरे प्रदेश के नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में विकास के कार्य हो रहे हैं. सीएम साय ने कहा कि रायपुर नगर निगम अंतर्गत आज रायपुर के 1,87,000 बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में भी पिछले 1 वर्षों में तेजी से विकास के कार्य हुए हैं.

आज स्वामित्व कार्ड योजना का लाभ भी जो आबादी भूमि पर कई पीढियाँ से मकान बनाकर निवास कर रहे थे, उन लोगों का स्वामित्व कार्ड नहीं होने के कारण परेशानियाँ होती थीं, वह लोन भी नहीं ले पाते थे. एक दिन में ही 61 हजार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वामित्व कार्ड दिया गया। श्री साय ने कहा कि रायपुर में हितग्राहियों को पट्टा देने का वादा भी हम कर रहे हैं। आचार संहिता हटने के बाद उन्हें यह पट्टा दिया जाएगा. मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम हम कर रहे हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन खेतिहर मजदूर कल्याण योजना 5,62,000 परिवार छत्तीसगढ़ में हैं, इनको साल में ₹10 हजार दे रहे हैं.

भाजपा के कार्यकताओं का जोश हाई – किरण सिंहदेव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज सभी नगर निगम निकायों के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होने जा रहा है। जिस तरीके से सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा कर लगातार विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में जीत दिलाई, भाजपा के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाई और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से सिर्फ 5 वर्ष में ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के कुशासन से मुक्त किया है.

अटलजी के सपने को साकार करने 71 कमल चाहिए – साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर के कार्यकर्ताओं ने अपने दम से, अपनी मेहनत से सांसद बनाया है, इस बार चारों विधानसभा से विधायक बनाए है, लेकिन 15 साल हो गए हैं, रायपुर में भाजपा का महापौर नहीं बना है। श्री साव ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को आज कार्यकर्ता सम्मेलन से संकल्प लेकर जाना है कि जब तक रायपुर में भाजपा का महापौर नहीं बनाएंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

रायपुर के विकास के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे – मीनल चौबे

भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर नगर निगम से कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। 11 फरवरी को आप सभी निकाय चुनाव में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जिताएंगे। यह गौरव और हर्ष की बात है अब रायपुर शहर की प्रथम महिला भाजपा की होगी। यह चुनाव मीनल चौबे नहीं, भाजपा की हर महिला कार्यकर्ता लड़ेगी और जीतकर हर महिला महापौर होगी। श्रीमती चौबे ने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी ने मुझ जैसी एक सामान्य कार्यकर्ता को महापौर प्रत्याशी के लिए अवसर प्रदान किया.

ज़रूर पढ़ें