CG Local Body Election: बीजेपी प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर बवाल, कांग्रेस ने की जांच की मांग

CG Local Body Election: बिलासपुर में मेयर चुनाव की घोषणा के बाद चारों तरफ बवाल मचा है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी की मेयर कैंडिडेट पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र की जांच की मांग की है.
cg local body election

कांग्रेस कार्यकर्ता और पूजा विधानी

CG Local Body Election: बिलासपुर में मेयर चुनाव की घोषणा के बाद चारों तरफ बवाल मचा है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी की मेयर कैंडिडेट पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र की जांच की मांग की है.

पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस का आरोप है कि पूजा का पूरा नाम एल पदमजा है. नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी से शादी के बाद वह पूजा विधानी यानी सिंधी बनी है, जबकि वह मूल रूप से तेलुगू है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने उनके जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से शिकायत की है. कांग्रेस पार्टी के विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि यदि निर्वाचन अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करेंगे तो इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए कई और मंच पर जाएंगे. इधर कांग्रेस के आरोप के बाद मेयर कैंडिडेट पूजा विधानी ने कहा है कि उनके पास ओबीसी जाति होने के सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं. उन्होंने इसके संबंध में स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों को सब कुछ उपलब्ध करवा दिया है, यदि कांग्रेस चाहेगी तो वह यह दस्तावेज सार्वजनिक भी कर देंगे. इसलिए कांग्रेस का यह आरोप गलत है और बेबुनियाद याद है इसलिए यह ज्यादा महत्व देने वाली बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- NMDC कंपनी ने विक्रेता सम्मेलन का किया आयोजन, वेंडरों के साथ 70,000 करोड़ रुपये की कैपेक्स योजना की साझा

कांग्रेस चुनाव हार रही है – पूजा विधानी

बीजेपी के मेयर कैंडिडेट पूजा विधानी का आरोप है कि कांग्रेस लड़ने झगड़ने वाली पार्टी है. यही कारण है की टिकट बढ़ते ही उनके ही उम्मीदवारों में झगड़े शुरू हो गए हैं. पूजा विधानी का कहना है कि कांग्रेस चुनाव हार रही है इसलिए तरह-तरह की बातें कर रही है. उनके मुताबिक वे सभी विधायकों के संपर्क में है और चुनाव जीतकर कांग्रेस के कार्यकाल में बिलासपुर में जो कुछ काम नहीं हुए हैं उससे अधिक और बेहतर काम करने का उन्होंने दावा किया है. विस्तार न्यूज़ से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने जनहित के तमाम मुद्दों को हमेशा आगे बढ़ते रहने का दावा भी किया है.

इधर कांग्रेस में भी कलह

एक तरफ मेयर पद की उम्मीदवार त्रिलोक श्रीवास ने बगावत कर मेयर पद के लिए ही नामांकन भरा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता तैयब हुसैन ने दोनों जिला अध्यक्षों पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर टिकट बांटने का आरोप लगाया है. तैयब हुसैन का आरोप है कि बिलासपुर के शहर अध्यक्ष विजय पांडे और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने के बजाय खोखला करने पर ध्यान दे रहे हैं. कुल मिलाकर चुनाव के समय चारों तरफ से आरोप प्रत्यारोप जारी है. इसके बीच सभी कैंडिडेट प्रचार प्रसार और जनसंपर्क में लगे हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें