CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम में पहली बार मेयर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नहीं! जानें क्या है पूरा मामला

CG Local Body Election: धमतरी नगर निगम के इतिहास में पहली बार बिना कांग्रेस प्रत्याशी के महापौर का चुनाव होगा. बता दें कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई.
cg local body election

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हल चल तेज हो गई है. वहीं नामांकन के बाद कई जगहों पर प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हो रही है, तो धमतरी नगर निगम में कांग्रेस को झटका बड़ा लगा है. यहां बिना कांग्रेस प्रत्याशी के महापौर का चुनाव होगा.

धमतरी में बिना कांग्रेस प्रत्याशी के होगा महापौर का चुनाव

एक दशक पुराने धमतरी नगर निगम के इतिहास में पहली बार बिना कांग्रेस प्रत्याशी के महापौर का चुनाव होगा. बता दें कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद कोई अधिकृत घोषणा नहीं हुई. वहीं कांग्रेस पार्टी से तिलक राज सोनकर ने नामांकन भरा था. पर तय समय तक कांग्रेस पार्टी से बी फार्म नहीं मिलने से तिलक सोनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

BJP ने नामांकन फॉर्म को लेकर जताई थी आपत्ति

बता दें कि बीजेपी महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक कविंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. जो कल प्रमाणित हो गई. दरअसल निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का अनुबंध ठेकेदारी का था. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में हित लेने वाला महापौर की दावेदारी नहीं कर सकता है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निगम में कर ठेकेदारी चुके हैं. वहीं आपत्ति साबित होने पर उनका नामांकन रद्द किया गया था.

कांग्रेस ने लगाए थे आरोप

इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को जिस विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी, उस विचारधारा ने एक बार फिर से 30 जनवरी को धमतरी में लोकतंत्र की हत्या की. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिये तमाम तरीके की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव

राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा. निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और नामांकन जमा करने की अंतिम डेट 28 जनवरी थी. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. नामांकन वापस लेने की अंतिम डेट 31 जनवरी है.

ज़रूर पढ़ें