CG Local Body Election: धमतरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन हुआ रद्द
विजय गोलछा
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. धमतरी नगर निगम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जहां महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
BJP नेता ने नामांकन फॉर्म को लेकर दर्ज कराई थी आपत्ति
बता दें कि भाजपा महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक कविंद्र जैन की आपत्ति प्रमाणित हुई. निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का अनुबंध ठेकेदारी का है. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में हित लेने वाला महापौर की दावेदारी नहीं कर सकता है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निगम में कर ठेकेदारी चुके हैं. वहीं आपत्ती साबित होने पर उनका नामांकन रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें- Sukma में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 52 लाख के 9 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
धरने पर बैठे गए थे विधायक
इस बीच धमतरी जिले के कांग्रेस विधायक ओंकार साहू निगम कार्यालय पहुंचे और इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया. वही विधायक सुनवाई में कक्ष में जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें कक्ष में प्रवेश करने नहीं दिया गया. जिससे नाराज विधायक ओंकार साहू नामांकन कक्ष के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमीन में बैठ गए और नाराजगी जाहिर करने लगे. ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा के नेता कविंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए. उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है. जो कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी.