CG Local Body Election: चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं का दिखा अलग अंदाज, ओपी चौधरी ने बनाई चाय, तो लक्ष्मी राजवाड़े परोसा आलू दम
मंत्री ओपी चौधरी और लक्ष्मी राजवाड़े
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हल चल तेज हो गई है. प्रत्याशियों का नामांकन हो गया है, अब पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी दौरान नेताओं का अलग अंदाज भी दिख रहा है. जहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मेयर प्रत्याशी की दुकान पर पहुंच कर चाय बनाई, तो वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आलू दम परोसते नजर आ रही है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रत्याशी की दुकान पर बनाई चाय
रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के मिनीमाता चौक स्थित चाय दुकान में पहुंचे जहां मंत्री ने खुद चाय बनाई है, और लोगों को पिलाई.
रायगढ़ से चाय बेचने वाला मेयर प्रत्याशी
बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर के लिए जीवर्धन चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जीवर्धन चौहान रायगढ़ शहर के मिनीमाता चौक के पास चाय की दुकान लगाते हैं, 1996 में भाजपा के सदस्यता लेने के बाद वार्ड अध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा में कई पदों के रहने के साथ एल्डरमैन भी रह चुके हैं, भाजपा के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान का कहना है कि, संगठन और संघ में लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं, और मुझे जो भी काम दिया जाता है उसे बखूबी से निभाता हूं, दिन भर में ₹1200 के चाय बेच लेता हूं महीने में 14 -15000 रुपए कमाई हो जाता है.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने परोसा दम आलू
वहीं नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के बीच मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अलग अंदाज दिखा. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने फार्म में मटर तोड़ते नजर आई और उन्होंने आलू दम भी बनाई. इसके बाद खुद लोगों को परोसा भी. वहीं आलू दम बनाने और खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो वायरल हो रहा है.