CG Local Body Elections: निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, लागू हुई आचार संहिता

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. ज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.
cg_local_body_election

छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव एक चरण में होगा. पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा. इसके लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी. इन चुनावों की मतगणना उसी दिन मतदान केंद्रों पर होगी, इसके बाद टैब्यलेशन अगले दिन 18 फरवरी, 21 फरवरी और 23 फरवरी को होगा.

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव

प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगम में चुनाव होना है. इसके अलावा 48 पालिका, 114 नगर पंचायत और 11672 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पदों पर चुनाव होगा.

  • जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर होना है चुनाव
  • जनपद पंचायत सदस्यों के 2973 पदों पर चुनाव होगा
  • दुर्ग और सुकमा जिले के 5 वार्डों में उपचुनाव होगा
  • पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 37 हजार 41 मतदान केंद्र
  • 8659 संवेदनशील मतदान केंद्र
  • जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता करेंगे वोट
  • नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता करेंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए लागू हुई आदर्श आचार सहिंता

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

EVM से होगी वोटिंग

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग EVM मशीन के जरिए होगी. मतदाताओं के लिए NOTA का प्रावधान भी रखा गया है. वोटर्स 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें