छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, जानें कब तक ले सकेंगे नाम वापस

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. आज 22 जनवरी से नगरीय निकायों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
cg local body election

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. इस बीच आज 22 जनवरी से निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ की 14 में से 10 निकायों के लिए चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. जानिए नामांकन और नगरीय निकाय चुनाव की डिटेल्स.

निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन

छत्तीसगढ़ की 10 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. पार्षद, महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किए जाएंगे. नामांकन सुबह 10.30 बजे दोपहर 3 बजे तक होगा.

नामांकन की तारीख

नामांकन 22 जनवरी से शुरू हो रहे हैं, जो 28 जनवरी तक जारी रहेंगे. यानी पार्षद, महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. इसके बाद 28 जनवरी तक जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. 31 जनवरी तक दाखिल किए गए नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. इसके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

खर्च के लिए सीमा तय

  • 5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए महापौर अधिकतम 25 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं.
  • 3 से 5 लाख आबादी वाले नगर निगम के लिए 20 लाख रुपए
  • इससे कम आबादी वाले नगर निगम में 15 लाख की खर्च सीमा तय की गई है.

ये भी पढ़ें- Korba: नाबालिग से गैंगरेप के बाद ट्रिपल मर्डर, 5 दोषियों को फांसी और एक को आजीवन कारावास की सजा

कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ की 10 नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए 11 फरवरी को मतदान होगा. इस बार नगर निगम के चुनाव EVM से होंगे. इसके बाद 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित होंगे.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर्स

नगर निगम के लिए सभी 10 निगम में कुल 4474269 मतदाता है. इनमें 22 लाख 525 पुरुष मतदाता, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल है. उपचुनाव के लिए कुल 16181 मतदाता हैं. वहीं, नगरीय निकाय चुनावों के लिए कुल मतदान केंद्र 5970 है. इसमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन था 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपती, AK 47 लेकर घूमता था, गरियाबंद एनकाउंटर में हुआ ढेर

ज़रूर पढ़ें