रायपुर में होली के जश्न में डूबे पुलिसकर्मी, कलेक्टर-SSP ने बॉलीवूड सॉन्ग पर लगाए ठुमके
कलेक्टर और SSP ने लगाए ठुमके
Holi 2025: रायपुर में आज पुलिसकर्मियों ने होली मनाई. होली के जश्न में कलेक्टर और SSP झूमते दिखाई दिए और साथ ही नगाड़े भी बजाए.
होली के जश्न में डूबे पुलिसकर्मी
होली त्योहार पर 48 घंटे तक लगातार ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी आज मस्ती के मूड में नजर आए. इस जश्न में पुलिसकर्मियों के परिवार ने भी जमकर होली खेली.
ये भी पढ़ें- ‘ED ने किया मीडिया हाइप क्रिएट, नहीं मिला कोई नोटिस’… चैतन्य से पूछताछ पर बोले भूपेश बघेल
कलेक्टर-SSP ने लगाए ठुमके
होली के इस जश्न में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह समेत ASP, CSP और शहर भर के थानेदार पहुंचे थे. SSP समेत अन्य अफसर भी रंग में रंगे दिखे. SSP ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि होली के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने सजगता से ड्यूटी की है. फिर उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा करवाया.