Durg: बच्ची की मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस गाड़ी में किया पथराव, गोद में शव लेकर धरने बैठी मां

Durg News: दुर्ग जिला के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में एक 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, हत्यारे ने बच्ची को मार कर एक कार की डिक्की में रख दिया गया था.
Durg News

बच्ची की मौत पर बवाल

Durg News: दुर्ग जिला के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में एक 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, हत्यारे ने बच्ची को मार कर एक कार की डिक्की में रख दिया गया था. आसपास के लोगों और परिजनों ने बच्चों की खोजबीन की तो बच्ची का शव बरामद हुआ. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद रेप की पुष्टि हो गई है.

गुस्साए लोगों ने पुलिस गाड़ी में किया पथराव

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन कारो में तोड़फोड़ की इसके बाद दो से तीन बाइकों में आग लगा दिया गया. लोगों ने पुलिस गाड़ी में भी पथराव किया. इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं बच्ची की मां बच्ची का शव लेकर थाने के बाहर बैठी है और धरना दे रही है.

कन्या भोज के लिए गई मासूम की हत्या

दरअसल नवरात्रि के दिन कन्या भोज के लिए एक 6 साल की बच्ची घर से निकली थी लेकिन वह घर नहीं लौटी काफी देर हो जाने के बाद जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मोहन नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई फिर कुछ देर बाद घर के पास में रखें एक की कार डिक्की में मासूम बच्चे की लाश बरामद की गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां पर रख तीन कारों में तोड़फोड़ की इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी घटना की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल वहां तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें- CG News: TS सिंहदेव ने की सरकार की तारीफ, भगवान राम से तुलना करते कह गए ये बात…

पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया

काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है से आक्रोशित परिजन और रह वासियों ने मोहन नगर थाने का घेराव कर दिया भारी संख्या में महिला पुरुष थाने पर पहुंचे हुए थे स्थितियों को देखते हुए भारी पुलिस वर्दी थाने में तैनात किया गया था परिजनों और रहवासियों का आरोप था कि पुलिस कार्यवाही ठीक से नहीं कर रही है अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है पुलिस की इस कार्यवाही से आकृषित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे बजे भी थाने में की इसके बाद आक्रोशित परिजन और प्रवासियों ने थाने के बाहर स्टेशन रोड को भी जाम कर दिया.

पुलिस का कहना है कि तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी निकाल कर सामने आएगी इसके आधार पर फिर कार्रवाई की जाएगी लेकिन सवाल यह उठता है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक बच्ची के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है परिजन और रहवासी थाने के बाहर डटे हुए हैं और जल्द ही और उपयोग के गिरफ्तारी और पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें