CG News: सीडी कांड में भूपेश बघेल को बड़ी राहत, 7 साल बाद हुए बरी, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड केस में पूर्व CM भूपेश बघेल बरी हो गए हैं. मंगलवार को केस की सुनवाई करते हुए CBI की विशेष अदालत ने कथित सेक्स सीडी कांड मामले में सभी आरोपों से बघेल को बरी कर दिया.
CG News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड केस में पूर्व CM भूपेश बघेल बरी हो गए हैं. मंगलवार को केस की सुनवाई करते हुए CBI की विशेष अदालत ने कथित सेक्स सीडी कांड मामले में सभी आरोपों से बघेल को बरी कर दिया.

सीडी कांड में 7 साल बाद बरी हुए भूपेश बघेल

2017 के बहुचर्चित सीडी कांड में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 7 साल बाद बरी किया गया है. भूपेश बघेल ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – “सत्यमेव जयते”

सीबीआई की विशेष अदालत ने फ़ैसला दिया है कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है‌. अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया है.

मंगलवार को हुई थी सुनवाई

मंगलवार को पूर्व CM भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर कोर्ट में पेश हुए. पिछली सुनवाई में CBI ने अपना पक्ष रखा था. यह दूसरी बार है, जब सभी आरोपियों ने कोर्ट में हाजिरी दी. फिलहाल भूपेश बघेल के अलावा बाकी 4 आरोपियों पर कोई फैसला नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- खैरागढ़ में किराये के खातों से 2.88 करोड़ की साइबर ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार

क्या है सेक्स सीडी कांड केस ?

  • अक्टूबर 2017 में सेक्स सीडी सामने आई
  • पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बताई जा रही थी सीडी
  • रायपुर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हुआ
  • सितंबर 2018 में भूपेश बघेल की गिरफ्तारी हुई
  • भूपेश बघेल पर साजिश रचने का आरोप लगा
  • भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार किया था

सेक्स सीडी कांड में किसे बनाया गया आरोपी ?

  • विनोद वर्मा,पूर्व CM के मीडिया सलाहकार
  • कैलाश मुरारका
  • विजय पांड्या
  • विजय भाटिया

ज़रूर पढ़ें